श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ेंगे. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा, "90 सीटों को लेकर बातचीत फाइनल हो गई है. हम मिलकर लड़ेंगे. सीट शेयरिंग फॉर्मूला बाद में तय किया जाएगा."
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को फारूक अब्दुल्ला के आवास पर मुलाकात की. इसके बाद गठबंधन का ऐलान किया गया. शीट शेयरिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "फर्स्ट फेज की वोटिंग से पहले सब सामने आ जाएगा." हालांकि, 86 साल के फारूक अब्दुल्ला ने ये साफ नहीं किया कि वो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं.
फारूक अब्दुल्ला ने बताया, "हमारी अच्छी बैठक हुई है. गठबंधन सही रास्ते पर है. भगवान ने चाहा तो यह सुचारू रूप से चलेगा. गठबंधन फाइनल हो गया है. गठबंधन सभी 90 सीटों को लेकर है. गुरुवार शाम तक पेपर्स साइन कर लिए जाएंगे."
No comments :