HEADLINES


More

हरियाणा में JJP के छठे MLA ने पार्टी छोड़ी

Posted by : pramod goyal on : Thursday 22 August 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जेजेपी पार्टी (जननायक जनता पार्टी) को फिर एक और बड़ा झटका लगा है। बरवाला के विधायक जोगी राम सिहाग और नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं। इन दोनों विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अयोग्य घोषित किया गया था। इसके साथ ही पिछले एक हफ्ते


में कुल 6 विधायकों (JJP MLA) ने जेजेपी को अलविदा कह दिया है।

हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा के तुरंत बाद, राजनीतिक पार्टियों में तोड़-फोड़ शुरू हो गई है। पिछले हफ्ते पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी यानी जननायक जनता दल (जेजेपी) को बड़ा झटका लगा जब 4 विधायकों ने एक साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। चुनावों की घोषणा के अगले ही दिन ईश्वर सिंह, देवेंद्र बबली, रामकरण काला और अनूप धनक ने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया।

No comments :

Leave a Reply