HEADLINES


More

HSVP कार्यालय सेक्टर 12 में दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 21 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद - HSVP कार्यालय सेक्टर 12 में HSVP में ठेके पर लगे सफाई कर्मचारियों को  हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN ) के पोर्टल पर  चढ़ाने व ठेकेदार द्वारा आचार सहिता के चलते निकले गये 14-15 कर्मचारियों को  ड्यूटी पर चढ़ाने बारे चल रहे आज दूसरे दिन भी  धरना प्रदर्शन  जारी रहा । आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता सर्कल चेयरमैन श्री अशोक मलिक जी ने की


जबकि मंच का संचालन सर्कल प्रधान श्री अमरजीत कटारिया जी ने किया। कटारिया जी ने बताया की आचार सहिता के चलते जब  कोई सरकारी काम नहीं हो सकता कोई परमोशन  नहीं हो सकती तो कर्मचारियों को भी निकला नहीं जा सकता, ठेकेदार की मनमानी नहीं चलेगी। धरने पर आज सर्कल कमेठी के पदाधिकारी व  सैंकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply