//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 6 अगस्त - फरीदाबाद में नागरिक सुविधाओं की बहाली के लिए आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी फरीदाबाद, ने लघु सचिवालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों की गैर मौजूदगी में कार्यालय के अधीक्षक को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्री मांगों को ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पार्टी के सदस्य स्थानीय राजस्थान भवन के सामने एकत्रित हुए। यहां पर सभा को संबोधित करते हुए जि
ला सचिव शिवप्रसाद ने सबसे पहले फिलिस्तीन जनता के साथ एकजुट प्रकट करते हुए। इसराइल और अमेरिकी गठजोड़ की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने बताया कि अभी तक इजरायल ने फिलिस्तीन के 40 हजार से अधिक लोगों को जिसमें अधिकांश बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। मौत के घाट उतार दिया है। हमारे देश की सरकार को फिलिस्तीनी जनता का साथ देना चाहिए क्योंकि वहां की जनता अपने देश की आजादी के लिए संघर्ष कर रही है। इसके बाद जूलूस लेकर नारे लगाते हुए डी सी कार्यालय पहुंचे । प्रदर्शनकारी आवारा पशुओं को गौशालाओं में बंद करने, अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने, शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने, जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला कमेटी सदस्य वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि फरीदाबाद -बल्लभगढ़ के नागरिकों को प्रतिदिन इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आवारा पशुओं से टकराकर जहां जान माल का नुकसान हो रहा है। वही अवैध रूप से बने धर्म कांटों की वजह से भी रोज लोगों की जानें जा रही है। बीते 1 अगस्त बुधवार को अचानक हुई बारिश के कारण ऊंचा गांव के गंदे नाले में 21 साल के नौजवान की डूबने की वजह से मौत हो गई। वहीं 5 अगस्त को खेड़ी रोड पर सांड से टकराकर एक युवक की मौत हो गई। इसी तरह से डबुआ पाली रोड पर स्थित धर्म कांटे पर वजन के लिए आए ट्रैक्टर के ड्राइवर ने आगे पीछे करने के चक्कर में दो भाई बहनों को कुचल दिया । पार्टी का मानना है। कि यदि प्रशासन इस गंदे नाले को जो कई बरसों से खुला बह रहा है। ढकने की योजना बनाता तो एक परिवार को अपना बेटा नहीं खोना पड़ता। एक तरफ नगर निगम विकास के दावे करता है। लेकिन बरसों से खुले बह रहे नालों को ढकने के लिए उसके पास योजना नहीं होती है। फरीदाबाद, में ऐसे कई नाले हैं। जो खुले में बहते हैं। जहां निगम प्रशासन वार्षिक मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपए के बिल बनता है। वही इन नालों की सफाई वर्षों से नहीं हो रही है। जिनकी वजह से मौतों को दावत मिलती है। आवारा पशु सड़कों, चौक चौराहों, सेक्टरों और कॉलोनीयों में घूमते रहते हैं। जिसकी वजह से रोज एक्सीडेंट होते हैं। वाहनों की अधिकता के कारण सड़कों पर जाम लग जाता है। शहर में सीवर की लाइनें चौंक पड़ी है। मेंन होल के ढक्कन खुले रहते हैं। जिसकी वजह से भी दुर्घटनाएं होने होती हैं।
स्थानीय प्रशासन को इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करना चाहिए। लेकिन नगर निगम प्रशासन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के साथ साथ एफ एम डी ए के अधिकारीयों का ध्यान इन समस्याओं पर कभी नहीं जाता है। जबकि जनता से हाउस टैक्स रोड टैक्स, बिजली मेंटेनेंस का टैक्स, सीवर और पानी की पाइपलाइन की मेंटेनेंस के नाम पर धनराशि ली जाती है। लेकिन जनता को बुनियादी सुविधाएं प्रधान नहीं की जा रही है। थोड़ी सी बारिश में सड़कें पानी से भर जाती हैं। इसकी निकासी की व्यवस्था नहीं है। सड़कों में गहरे गड्ढे वने गाड़ी बने हुए हैं। उनकी रिपेयरिंग नहीं होती है। जिसकी वजह से यातायात तो प्रभावित होता ही है। इसके साथ-साथ मोटर गाड़ियों की भी हालत खराब हो जाती है। आज के प्रदर्शन को निरन्तर पाराशर, नवल सिंह, धर्मवीर वैष्णव, वीरेंद्र पाल सिंह, जितेंद्र कुमार, आदि ने भी संबोधित किया। पार्टी ने मुख्य रूप से निम्नलिखित मांगों को सरकार के सामने रखा।
1-बल्लभगढ़ सिटी पार्क से सेक्टर 64 तक खुले बह रहे गंदे नाले को आर सी सी की स्लैब डालकर ढकने की योजना बनाई जाए। इसी तरह से एन आई टी फरीदाबाद में नेहरू ग्राउंड के साथ बह रहे गंदे नाले और सीही गांव से सेक्टर 3 में होते हुए तिगांव रोड तक बह रहे गंदे नाले को भी ढकने की दीर्घकालिक योजना बनाई जाए।
2- सेक्टरों, कॉलोनीयों और चौक चौराहों में घूम रहे आवारा पशुओं को गौशालाओं में रखने की योजना बनाई जाए।
3-टूटी सड़कों की रिपेयरिंग की जाए। सड़कों पर जो खड्डे हैं। उनको भरा जाए।
4-अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाई जाए।
5-स्वच्छ पेयजल उपलब्ध किया जाए।
6-जल भराव और सीवर के पानी की निकाला जाये ताकि आवागमन में परेशानी नहीं हो।
7-चौक चौराहों पर बिजली की लाइटें लगाई जाए। यहां पर यातायात पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाए। ताकि रोजमर्रा के जाम से छुटकारा मिल सके।
8-शहर में बढ़ रही चोरी और डकैती की घटनाओं को रोका जाए। रात को पुलिस को पुलिस की गस्त और बढ़ाई जाए।
9-वृद्धावस्था पेंशन बनाने में आ रही परेशानियों, राशन कार्ड बनाने, परिवार पहचान पत्र बनाने, जन्म और मृत्यु के प्रमाण पत्र बनाने, ड्राइविंग लाइसेंस, मैरीज सार्टिफिकेट सहित सभी प्रकार की योजनाओं के लिए जरुरी दस्तावेजों के पेपरों को बनाने की प्रक्रिया को सरल की किया जाए ।
10-नई विकसित कॉलोनियों में पीने के पानी से सीवरेज और सड़कों का निर्माण किया जाए।
No comments :