HEADLINES


More

ऐतिहासिक सीही गांव में व्याप्त समस्याओं के चलते लोगों का जीना दुश्वार : सुमित गौड़

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 7 August 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। बाबा सूरदास की जन्म स्थली गांव सीही के लोग मूलभूत सुविधाओं के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। फरीदाबाद विधानसभा 89 के अंतर्गत आने वाले इस गांव के लोग पीने के पानी, टूटी सडक़ें, ओवरफ्लो सीवरेज और बिजली की समस्या से खासे परेशान है, शिकायतों के बावजूद इनकी समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हुआ। लोगों की मिल रही शिका




यतों के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमित गौड़ ने गांव में जाकर स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और यहां व्याप्त समस्याओं का स्वयं जायजा लिया। इस मौके पर सीही गांव के चौधरी रघुबीर सिंह, ठेकेदार, पंडित मोतीलाल शर्मा, देव पंडित, दिनेश वत्स, तुषार वत्स, कुलदीप तेवतिया, सरला जी, भानू जी, ओमपाल, नरेश देशवाल, कृष्णा शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर सुमित गौड़ ने कहा कि फरीदाबाद का यह ऐतिहासिक गांव, जिनका नाम महाभारत काल के पांच गांवों में शुमार है, आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। इस गांव ने जिले को सांसद, विधायक और पार्षद दिए, लेकिन इस गांव की समस्याएं किसी ने हल नहीं करवाई, जबकि इस गांव के लोग फरीदाबाद में सांसद से लेकर विधायक और पार्षद बनाने में अह्म भूमिका निभाते है। श्री गौड़ ने समस्याओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को फोन करके हडक़ाया और समस्याओं के समाधान को कहा। यहां के सबसे प्रमुख प्राचीन शिव मंदिर में बिना बारिश के एक-एक फुट सीवरेज का गंदा पानी भरा हुआ है, इसके चलते यहां आने में श्रद्धालुओं को भारी परेशानियां पेश आती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के दस सालों में यहां विकास के नाम पर एक ईट तक नहीं लगी, समस्याएं बढ़ी है, उनका समाधान नहीं हुआ। सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा कभी भगवान तो कभी मंदिर के नाम पर तो कभी गऊस के नाम पर राजनीति करती है, आज गांव के मंदिर की दयनीय हालत हुई पड़ी है, परंतु भाजपाई इस ओर ध्यान नहीं देते। सुमित गौड़ ने कहा कि इस गांव के लोगों को सरकार से न तो नौकरी चाहिए और न ही राशन बल्कि वह मूलभूत सुविधाएं चाहते है, जिससे वह आम लोगों की तरह जीवन यापन कर सके, स्मार्ट सिटी के नाम पर भाजपाई करोड़ों डकार गए, लेकिन इस गांव में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। इस दौरान सुमित गौड़ की मौजूदगी में गांव के लोगों से प्रण लिया कि वह गांव में किसी भी भाजपा नेता को घुसने नही देेंगे और विधानसभा चुनावों में भाजपा का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस गांव के साथ सेक्टर-8 भी जुड़ा हुआ है और यहां कई हजार लोग रहते है, जिनके घरों में पीने का पानी नही आता, बिजली नहीं आती आदि मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सरकार व प्रशासन उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देता। सुमित गौड़ ने सरकार व प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही सीही गांव में व्याप्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो लोगों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

No comments :

Leave a Reply