//# Adsense Code Here #//
आम आदमी पार्टी द्वारा आज गाव बडोली और पहलादपुर मे ऐक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमे तुगलकाबाद, दिल्ली के विधायक श्री सही राम पहलवान, जालंधर के जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन सरदार अमृत पाल सिंह और तिगाव विधानसभा प्रभारी सरदार गगन प्रीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने दोनो गांव की सरदारी को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया.
सही राम पहलवान जी, सरदार अमृत पाल और गगन प्रीत सिंह जी ने दिल्ली और पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकारों द्वारा विकास तथा जनसुविधा के जो जो काम किये जा रहे हैं ना केवल उन की विस्तार से चर्चा की अपितु सभा को आश्वस्त भी किया की हरियाणा मे केजरीवाल की सरकार बनते ही उसी तरह की सभी सुबिधाओ का तेजी से विकास सम्भव है ईस लिये ऐक मौका केजरीवाल को मिलना ही चाहिये.
साथ ही गांव बडोली और पहलादपुर की पुरी सरदारी ने आम आदमी पार्टी के तिगाव विधानसभा के भावी प्रत्याशी आभाष चंदेला को ना केवल जीत का आशीर्वाद ही दिया और ऊस जीत को को सम्भव बनाने के लिये हर तरह के सहयोग का आश्वासन भी दिया
दोनो गावो की तरफ़ से मास्टर रणवीर, कैलाश, जैयपाल, हनि, सुरज, चरणजीत सिंह और बहुत से अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे.
No comments :