//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 27 अगस्त। श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट (रजि.) व आरडब्ल्यूए महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद (रजि.) द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर बीती रात म
हावीर नगर स्थित श्री महावीर मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग होम एसोसिएशन फरीदाबाद के अध्यक्ष डा. सुरेश अरोड़ा की मुख्यातिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह का मंच संचालन सचिव अनिल गुप्ता ने किया। समारोह में सेवादार पहलवान टेकचंद्र नन्द्राजोग, आरडब्ल्यूए प्रधान चरण सिंह सैनी, सचिव योगेश चावला, पं. शिवराम शर्मा, सतपाल चौधरी, धर्मवीर चौधरी, अशोक ढल, के.डी. शर्मा, सुरेंद्र सैनी, पिंटू सैनी, बिशन नागपाल, राजेश तनेजा, सोनू शर्मा,, दीपक गुप्ता, अनिल वर्मा तथा कमल नंदराजोग समेत अनेक गणमान्य भक्तजन उपस्थित थे।मुख्यातिथि डा. सुरेश अरोड़ा ने सभी उपस्थित भक्तजनों को जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर आराधना में लीन रहते हुए समाजसेवा में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने का सभी से आह्वान किया।
समारोह आयोजक सेवादार पहलवान टेकचंद्र नन्द्राजोग ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर में नंदलाला की भव्य झांकी सजाई गई। मंदिर सभागार को रंगीन झालरों, फूल-पत्तियों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। कन्हैया को प्रिय माखन मिश्री सहित नाना प्रकार के भोग अर्पित किये गए। निधि व सारांश ने राधाकृष्ण स्वरूप धारण किया था। बंसी के बहते स्वरों, ढोलक की थाप, हारमोनियम की सरगम व झांज-मंजीरों के खनकार के साथ ने भजन गायक यादवेंद्र शास्त्री के साथ साजिंदों की संगत में गणेश वंदना के साथ भजनों का क्रम प्रारम्भ किया। भादो क महीनवां भइले देवकी के ललनवां हो मनवां हरषित भइले ना, जन्मे हैं कृष्ण कन्हैया बिरज में बाजै बधाइयां हो, आदि सोहर व बधाई गीतों से काशी की यह पावन धरती कृष्ण भजनों से सराबोर हो उठी। देर रात्रि तक कलाकारों का जमघट लगा रहा। घड़ी में 12 बजते ही सम्पूर्ण सभागार की विद्युत प्रकाश को बंद कर भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारी गयी और प्रसाद का भोग लगाया गया।
No comments :