HEADLINES


More

ईएसएससीआई और एबीबी इंडिया ने फरीदाबाद में इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण के लिए स्मार्ट सेंटर का किया शुभारंभ

Posted by : pramod goyal on : Monday 12 August 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ESSCI) ने एबीबी इंडिया के सहयोग से फरीदाबाद के साईं धाम में इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक स्मार्ट सेंटर का उद्घाटन किया। इस महत्वपूर्ण पहल


का औपचारिक शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साईं धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोतीलाल गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस मौके पर फरीदाबाद संभाग के आयुक्त संजय जूनहरियाणा सरकार के मुख्य सूचना अधिकारी डॉ. सुनील गुलाटी,  ईएसएससीआई की सीईओ डॉ. अभिलाषा गौड़, ABB के मानव संसाधन प्रमुख श्री सुजीत गोसाईं और ABB के एडमिन ऑफिसर मेजर धीरज यादव भी मौजूद थे। इस मौके पर ESSCI और एबीबी इंडिया के बीच एमओयू भी किया गया। कार्यक्रम में एबीबी इंडिया के एचआर हेड सुजीत गुसाई और ईएसएससीआई की सीईओ डॉ. अभिलाषा गौड़ ने एमओयू का आदान-प्रदान किया।

यह सेंटर भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में स्किल गैप को पाटने के लिए चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस केंद्र को अत्याधुनिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया हैजो युवाओं को रोजगार के अवसर का लाभ उठाने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेगा। स्मार्ट सेंटर में प्रशिक्षण कार्यक्रम में एंड-टू-एंड मैनेजमेंट सॉल्यूशन शामिल हैजो कैंडिडेट की स्क्रीनिंग और चयन से मदद करेगा। यहां पर प्रत्येक कैंडिडेट को करीब 90 दिनों में 540 घंटे का व्यापक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें उन्हें थ्‍योरी के साथ ही प्रैक्टिकल और इंडस्ट्री के अनुसारहैंड्स ऑन अनुभव भी मिलेगा। कोर्स पूरा होने के बादइन युवाओं को जॉब प्लेसमेंट में भी ESSCI मदद करेगा।

ईएसएससीआई की सीईओ डॉ. अभिलाषा गौड़ ने इस पहल के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "एबीबी इंडिया के साथ यह साझेदारी इंडस्‍ट्री के लिए बेहतर साबित होगा। आज के जॉब मार्केट में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल के साथ युवाओं को सशक्त बनाने के लिए स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। मौजूदा प्रोफेशनल्‍स के अपस्किलिंग के साथ नए युवाओं को प्रशिक्षित कर एक टैलेंट पूल तैयार कर रहे है।

इस अवसर पर संजीव अरोड़ाप्रेसिडेंटमोशन बिजनेसएबीबी इंडिया ने कहा, "यह पहल इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में स्किल गैप को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मौजूदा कर्मचारियों को बेहतर बनाने और युवाओं को प्रशिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करकेहमारा लक्ष्य उद्योग की मांगों को पूरा करने के लिए कुशल पेशेवर तैयार करना है।

इस सहयोगी प्रयास के माध्यम सेESSCI और एबीबी इंडिया भारत के युवाओं के लिए एक उज्जवलअधिक कुशल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैंताकि वह भविष्‍य के अवसरों के लिए तैयार रहे। 

No comments :

Leave a Reply