//# Adsense Code Here #//
जन्माष्टमी के अवसर पर स्वर साधना मंदिर सेक्टर 9 की ओर से राजस्थान भवन सेक्टर 10 में "सांस्कृतिक उत्सव" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ मनोज राय मेहता, विशिष्ट अतिथि जेएस कपूर,राजीव कपूर,आशीष भा
टिया,मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा,समाजसेवी त्रिलोक चंद मुंजाल ने श्री कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में स्वर साधना मंदिर की निदेशक डॉ अंजु मुंजाल के निर्देशन में बच्चों व युवाओं ने गायन,वादन,नृत्य व कृष्ण लीला की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इसमें प्रमुख "श्रीकृष्णा बंदे जगतगुरु" को मधुर स्वरों में समूह वृंदगान, पायोजी मैंने राम रतन धन पायो, कान्हा मधुर मधुर बंसी बजावे " भजन,कथक गुरु मिताली की दिशा निर्देशन में "कृष्ण रास ' एवं राग मालकोश में तराना, भरतनाट्यम गुरु इंद्रिशा के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय भावना से औत प्रोत" सर पर हिमालय का छत्र है "और गरबा नृत्य व कृष्ण लीला को सभी ने सराहा। श्रोताओं ने "बांके बिहारी लाल की जय" बोलकर एक दूसरे को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं प्रदान की।कार्यक्रम के सफल संचालन में अर्चना,हंडू,शालू अरोड़ा ने सहयोग प्रदान किया
No comments :