फरीदाबाद ( ) 13 अगस्त ! रिटायर्ड कर्मचारी संघ (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ जिला फरीदाबाद) की मीटिंग जिला प्रधान नवल सिंह की अध्यक्षता में सुकोमल सेन भवन सेक्टर-11 में संपन्न हुई ! जिसमें रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा घोषित करनाल में दिनांक: 21.8.2024 को मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले मांस धरना (रैली) को सफल बनाने के लिए तैयारी की गई ! जिसमें कर्मचारियों की मांग है कि मेडिकल भत्ता ₹3000 किया जाए बगैर किसी शर्त के कैशलैस फैसिलिटी लागू की जाए ! कम्यूटेशन को 15 साल की बजाय 10 साल में काटा जाए ! पेंशन में वृद्धि राजस्थान की तर्ज पर प्रतिवर्ष 1% दी जाए जो 80 साल तक 20% हो जाती है पूर्व की भांति वरिष्ठ नागरिकों को 50% छूट रेल व हवाई यात्रा में दी जाए I फैमिली पेंशनर को भी LTC का लाभ दिया जाए और जो कर्मचारी 30 जून एवं 31 दिसंबर को रिटायर्ड हुए हैं उनको एक इंक्रीमेंट का लाभ दिया जाए आदि I फरीदाबाद से सैकड़ो रिटायर कर्मचारी इस करनाल रैली में भाग लेंगे I रिटायर कर्मचारी संघ कई सालों से रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को उठा रहे हैं लेकिन सरकार रिटायर्ड कर्मचारी संघ को बुलाकर बातचीत करना भी मुनासिफ नहीं समझ रही है जिससे रिटायर्ड कर्मचारियों में बाहरी नाराजगी है रिटायर्ड कर्मचारी संघ
ने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करें अन्यथा रिटायर्ड कर्मचारी विधानसभा के होने वाले चुनावों में इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे I हरियाणा में 3 लाख के करीब रिटायर्ड कर्मचारी हैं मीटिंग के स्टेट बॉडी के सदस्य यू. एम. खान, जिले के उपप्रधान सत्यपाल नरवत एवं सचिव जयपाल चौहान ने भी मीटिंग को संबोधित किया ! मीटिंग में रामप्रसाद, हरवीर सिंह, हेतराम, लालचंद चौहान, कासिम अली, एस. एस. मल्होत्रा, मुख्तियार शाह, दयाचंद, शिवराम, खजान सिंह, जोगेंद्रपाल, गिर्राज सिंह, एस. एन. मेहरा, राजपाल आदि उपस्थित थे !
No comments :