हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान और मतगणना की तिथि में बदलाव हो सकता है। एक अक्तूबर की जगह 7 या 8 अक्तूबर को मतदान हो सकता है। मतगणना 4 की जगह 10 या 11 अक्तूबर को कराई जा सकती है। त्योहारों का हवाला देकर भाजपा और इनेलो की ओर से की गई मांग पर चुनाव आयोग सैद्धांतिक रूप से सहमत है और मंगलवार को अंतिम फैसला कर सकता है। सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव में भी जिन चरणों में शुक्रवार या सोमवार को वोटिंग कराई गई, वहां मतदान फीसदी अन्य चरणों से कम रहा। इसलिए आयोग इसे देखते हुए मतदान और मतगणना की तारीख बदल सकता है। हालांकि कांग्रेस और जेजेपी ने इसका विरोध किया है। हरियाणा में चुनाव कार्यक्रम में बदलाव के लिए राज्य भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। चुनाव कार्यक्रम में बदलाव का असर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा। हालांकि राज्य में पहले की तरह पूर्व निर्धारित तिथि को ही तीन चरणों में मतदान कराए जाएंगे, मगर मतगणना की तिथि चार अक्तूबर की जगह दूसरी हो जाएगी।
बदल सकती है हरियाणा में चुनाव की तारीख, आयोग कल करेगा फैसला
Posted by :
pramod goyal
on :
Monday 26 August 2024
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :