HEADLINES


More

घर जाने के लिए मांगे पैसे तो, कंपनी मालिकों ने पीटकर उतार दिया मौत के घाट

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 20 August 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद जिले में बल्लभगढ़ के गांव मिर्जापुर में रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए मांगे पैसे तो आरएमसीए प्लांट मालिकों ने एक मजदूर को पीटकर उतारा मौत के घाट उतार दिया। मजदूर ने रविवार रात को घर जाने के लिए पैसे मांगे थे। जिसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। जिसके बाद उसे उस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सेक्टर 8 पुलिस ने कंपनी मालिकों और कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने कंपनी मालिक और उसके जीजा को गिरफ्तार किया। 


मूलरूप से बिहार के छपरा जिले निवासी बेचनशाह फरीदाबाद के गांव मिर्जापुर में एक आरएमसीए प्लांट पर पिछले कुछ माह से काम कर रहा था। प्रति माह 12 हजार रुपये वेतन पर वह कार्य करता था। पुलिस के अनुसार, प्लांट मालिकों के ऊपर उसका 65 हजार रुपये बकाया था। कंपनी मालिकों ने उसे अब तक 65 हजार के बजाए 29 हजार दिए। बेचन शाह रक्षाबंधन पर परिवार के साथ छपरा बिहार अपने गांव जाना चाहता था। श्रमिक ने प्लांट मालिक रमेश तिवारी व ज्ञानी से वेतन के बकाया पैसे मांगे। 

No comments :

Leave a Reply