HEADLINES


More

हरियाणा जूनियर महिला फुटबॉल टीम नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप, अनंतपुर, आंध्र प्रदेश के लिए रवाना

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 7 August 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के द्वारा अंडर - 17 आयु वर्ग में  जूनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2024-25  महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कि अनंतपुर, आंध्र प्रदेश में होनी है । महिला  फुटबॉल टीम हरियाणा  आज  दिनांक 7 अगस्त  को आंध्र प्रदेश के लिए रवाना  हुई।  हरियाणा फुटबॉल संघ के प्रधान श्री सूरज पाल अम्मू जी ने सभी महिला खिलाड़ियों , टीम कोच, टीम मैनेजर एवं टीम फ़िज़ियोथेरेपिस्ट से मुलाकात की एवं टीम को शुभकामनाये दी । सभी फुटबॉल खिलाड़ियों एवं ऑफिसियलज को किट वितरित करने के लिए समारोह का आयोजन हरियाणा  फुटबॉल एसोसिएशन के रजिस्टर्ड ऑफिस एस्सेल टावर पायलट कोर्ट ऍम जी रोड, गुडगाँव मे किया गया ।   महिला अंडर 17 फुटबाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिनांक 11 अगस्त से 20 अगस्त तक आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में आयोजित होगी । टीम के हेड कोच मिस्टर रवि कुमार पुनिया , मैनेजर मिस अनय बाई एवं फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉक्टर सोनाली कुशवाहा होंगे ।

हेड कोच मिस्टर रवि कुमार पुनिया  एवं मिस सोनिका जी के नेतृत्व में अलखपुरा में फुटबॉल कैंप लिया गया । कैंप की जिम्मेदारी मिस सोनिका ने बखूबी निभाई । कैंप के दौरान खिलाड़ियों को हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के तरफ से खाने - पिने एवं रहने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई ।     
समारोह के दौरान हरियाणा  के  विभिन्न जिलों  के पदाधिकारी श्री अशोक गुलिया, श्री संदीप दलाल , श्री देव आनंद ईसाव, श्री ओमप्रकाश तंवर, श्री रविंदर भाटिया, श्री भगीरथ राघव जी , मिस सोनिका एवं अन्य लोग शामिल रहे एवं टीम को शुभकामनायें दी ।


No comments :

Leave a Reply