फरीदाबाद, 13 अगस्त। फरीदाबाद के सेक्टर-55 स्थित सोहना रोड पर मंगलवार सुबह एक ट्रैक्टर टैंकर चालक ने पैदल ड्यूटी जा रहे युवक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से माैत हाे गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं इस घटना की चश्मदीद विमलेश ने बताया एक युवक हाथ में टिफिन लिए सडक़ पार कर रहा था कि तभी सीवर की सफाई करने वाला एक ट्रैक्टर टैंकर चालक फोन पर बात करता हुआ तेज रफ्तार से आ रहा था, जिसने ट्रैक्टर सीधे युवक के ऊपर चढ़ा दिया और युवक को बुरी तरह कुचल दिया। जिसके चलते उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस 1 घंटे तक के शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम नहीं कर पाई और एक निजी वाहन में उसके शव को रखवा कर बीके अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे आस पास के लोगों ने बताया कि मृत का नाम बृजमोहन था, जो कि संजय कॉलोनी किराए के मकान में रह रहा था, जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला था। बता दें घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और आरोपी ट्रैक्टर टैंकर चालक को हिरासत में लेकर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments :