HEADLINES


More

हरियाणा के अमन सेहरावत रेसलिंग सेमीफाइनल में

Posted by : pramod goyal on : Thursday 8 August 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 झज्जर के पहलवान ने पेरिस में कमाल कर दिखाया है. बात हो रही है अमन सहरावत की जिन्होंने 57 किलो वर्ग कुश्ती में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. अमन सहरावत ने अल्बानिया के पहलवान को 12-0 से हराया. इस जीत के साथ ही अब अमन मेडल से एक कदम दूर हैं. अगर अमन सहरावत सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचते हैं तो उनका सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा और वहां भी वो अगर जीते तो गोल्ड मेडल उनके नाम होगा.

अमन सहरावत का करियर कमाल का रहा है. महज 21 साल का ये पहलवान अबतक कई बड़ी प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीत चुका है. पिछले साल एशियन चैंपियनशिप में वो गोल्ड जीते थे. इसी साल जाग्रेब में भी उन्होंने गोल्ड अपने नाम किया था. बुडापेस्ट में वो सिल्वर मेडल जीते. 2022 में अमन ने 61 किलो वर्ग में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया. हालांकि ये खिलाड़ी अब 57 किलो वर्ग में खेलता है.


No comments :

Leave a Reply