HEADLINES


More

कार्यकर्ताओं के परिश्रम से बनेगी, तीसरी बार भाजपा सरकार - डा. सतीश पूनिया

Posted by : pramod goyal on : Sunday 25 August 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 25 अगस्त । “बूथ चलो अभियान” के तहत फरीदाबाद पहुंचे प्रदेश प्रभारी डा.सतीश पूनिया ने कहा कि हरियाणा बहुत वर्षों तक जातिवादपरिवारवादक्षेत्रवाद और भ्रष्टाचार के चंगुल में जकड़ा हुआ था। पिछले 10 वर्षों में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सीएम नायब सिंह सैनी ने एक मजबूत सरकार हरियाणा को दीजिससे हरियाणा के विकास की अभिनव शुरुआत हुई। हरियाणा में जो बदलाव आया उससे प्रदेश और प्रदेशवासी मजबूत हुए। डा.पूनिया ने फरीदाबाद विधानसभा के ओल्ड फरीदाबाद मंडल में बूथ नंबर 85 पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनाकार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और डोर टू डोर जनसंपर्क भी किया। डा. पूनिया ने पूर्व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं पूर्व ज़िला अध्यक्षों जगदीश गोयल और स्वर्गीय आर डी बंसल के परिवारों से मुलाक़ात कर उनका कुशलक्षेम जाना और अनुसूचित जाति कार्यकर्ता गौर


व चौहान के घर पहुँचकर कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया । डा. पूनिया ने फ़रीदाबाद में बूथ कार्यालय खोलने का शुभारंभ करते हुए फ़रीदाबाद विधानसभा के बूथ 139 पर बूथ कार्यालय का उद्घाटन किया ।

श्री पुनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा का चुनाव किसी व्यक्ति या परिवार का चुनाव का नहीं हैयह प्रदेश के विकास और लोकतंत्र को मजबूत करने का चुनाव है। कांग्रेस को 55 साल तक राज करने का मौका मिलाइसलिए कांग्रेस ने सोच लिया था कि राज करने का अधिकर सिर्फ कांग्रेस का ही है। 2014 में जनता ने कांग्रेस का भ्रम तोड़ा और इस बार भी तोड़ेगी। जनता हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार चाहती है और जनता के आशीर्वाद से हम तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएंगे।

बूथ चलो अभियान” के तहत फरीदाबाद विधानसभा के बूथ नंबर 85 पर बूथ की बैठक आयोजित की गई जिसमे प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनियाजिला अध्यक्ष राजकुमार वोहराजिला महामंत्री मनोज वशिष्ठसुरेन्द्र जांगड़ाफरीदाबाद विधानसभा प्रभारी अनिल नागरसंयोजक प्रकाशवीर नागरजिला उपाध्यक्ष पंकज रामपालशोभित अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मानीरज मित्तलकुलदीप साहनी,  जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ताप्रवीण चौधरीगौरव चौहानराज मदानआभाष अग्रवाल, मंडल महामंत्री सुनीलसंदीप बंसलश्री चंद गौतममनोज कपिलाराहुल रात्राशारदा गर्गसुरेन्द्र सांगाडी.पी जैनप्रवीण लता कपिलाहेमा ठाकुरनरेश अग्रवालसुरेन्द्र बतरा,शेखर आदि उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply