हरियाणा में अभी तक कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची नहीं आई है लेकिन सीएम कैंडिडेट के नाम को लेकर खूब चर्चाएं चल रही हैं. इस बीच हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने यह साफ कर दिया है कि सीएम बनने के लिए चुनाव लड़ना ज़रूरी नहीं. उन्होंने यह बात तब कही है जब कुछ सांसद भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.
दिल्ली में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि जो चुनाव न
हीं लड़ रहा है क्या वह भी सीएम की रेस में है? इस दीपक बाबरिया ने कहा, ''यह हो सकता है. सीएम फेस के तौर पर कोई भी व्यक्ति खुद को पेश कर सकता है. अगर उसे विधायकों का समर्थन मिलता है और पार्टी के हाई कमान का उसके साथ आशीर्वाद रहता है. पूरे इतिहास को खंगाल लेना चाहिए. कई बार ऐसा चेहरा भी होता है जो विधायक नहीं होता लेकिन उसे विधायक दल का नेता बनाया जाता है.''
बता दें कि सांसदों द्वारा चुनाव लड़ने की इच्छा जताने पर दीपक बाबरिया ने बुधवार को कहा था कि ''लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की दावेदारी आएगी तो कमिटी का तो यह रुख रहेगा कि उन्हें चुनाव लड़ने की जगह चुनाव प्रचार पर ध्यान देना चाहिए.'' दरअसल, लोकसभा सदस्य कुमारी सैलजा ने हाल ही में कहा था कि वह राज्य में काम करने की इच्छु. क हैं लेकिन इस पर अंतिम फैसला हाईकमान का होगाइस बीच दीपक बाबरिया ने अपने बयान से बड़ा संदेश दे दिया है.
उधर, ये माना जा रहा है कि हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची सितंबर के पहले सप्ताह में आ सकती है. कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने कहा, "अब तक कुल 50-55 उम्मीदवारों पर चर्चा हुई है, चर्चा कल तक पूरी हो जाएगी. CEC की बैठक 2 या 3 सितंबर को कभी भी हो सकती है.'' दीपक बाबरिया ने कहा कि हम हरियाणा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. चुनाव को लेकर बीजेपी घबराई हुई है.
No comments :