//# Adsense Code Here #//
मानव सेवा समिति देवउठनी एकादशी को 19वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करेगी। जिस परिवार की लड़की की उम्र 18 वर्ष व उससे ज्यादा है और उसके लिए उसके परिवार ने 21 साल व उससे अधिक उम्र का लड़का शादी करने के लिए ढूंढ लिया है। समिति ने ऐसे अविवाहित बालिग जोड़ों से आवेदन मांगे हैं। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व महासचिव
सुरेंद्र जग्गा ने कहा है कि आवेदन करने वाले बालिग जोड़ों का चयन करने के लिए सीमा मंगला प्रभारी सामूहिक विवाह सेल की अध्यक्षता में राज राठी,संघमित्रा कौशिक,सुनीता बंसल,परमेश्वरी कासवान,सविता सिंघल,प्रतिमा गर्ग,संतोष दहिया की एक कमेटी का गठन किया गया है। समिति का युवा व महिला मंडल सामूहिक विवाह समारोह की प्रबंधन व्यवस्था में पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। जो बालिग जोड़े 12 नवंबर को आयोजित सामूहिक विवाह में शादी करना चाहते हैं वे अपना आधार कार्ड, अपने परिवार का राशन कार्ड व परिवार पहचान पत्र की साफ फोटो कॉपी समिति के सेक्टर 10 मार्केट स्थित कार्यालय मानव भवन में जमा कराएं।
No comments :