//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़ : सपा सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने नाम के साथ पति अमिताभ बच्चन का नाम जोड़े जाने पर तमतमा गईं। इस विषय पर वह सभापति जगदीप धनखड़ से भी उलझ गई। हालांकि सभापति ने उन्हें कायदे से नियम-कानून का पाठ पढ़ा दिया और नाम बदलवाने की सलाह दे दी। इस नोकझोंक के बीच जया बच्चन ने अजीबोगरीब डिमांड कर दी। उन्होंने मनोहर लाल के नाम में उनकी पत्नी का नाम जोड़ने की डिमांड की। उनकी इस मांग पर मनोहर लाल ने ऐसा जवाब दिया कि गुस्से में तमतमाई जया बच्चन भी हंस पड़ीं।
नाम को लेकर यह विवाद प्रश्नकाल में हुआ। उनकी आपत्ति पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि बदल लीजिए, बदलवा दूंगा। उन्होंने बताया कि सदन में उसी नाम से बुलाया जाता है, जो उनके इलेक्शन सर्टिफिकेट में शामिल है। इसमें बदलाव की प्रक्रिया है। इसका फायदा उन्होंने उठाया है। इसके बाद उन्होंने जया बच्चन को सप्लिमेंट्री सवाल पूछने को कहा और आवास व शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर को जवाब देने को कहा। तब जया बच्चन ने कहा कि इनके नाम के आगे भी इनकी पत्नी का नाम भी लगा दें। जया बच्चन के बार-बार आपत्ति जताने पर सभापति ने बताया कि उन्होंने भी कई बार खुद का परिचय डॉ.सुदेश पति के तौर पर दिया है। इसके बाद जवाब देते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वह सुझाव दे रही हैं कि मुझे अपने नाम के साथ अपनी पत्नी का नाम भी जोड़ लेना चाहिए। समस्या यह है कि अगर मैं ऐसा करना भी चाहूं तो मुझे इसके लिए अगले जन्म का इंतज़ार करना पड़ेगा। इस पर सभापति ने चुटकी ली कि यहां आश्वासन कमेटी बैठी है। आपने आश्वासन दिया है, अगले जन्म में भी आपने खुद को संसदीय परंपरा में डाल दिया है।
No comments :