HEADLINES


More

एक महीने से जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद में बिजली पानी की भयंकर समस्या

Posted by : pramod goyal on : Sunday 4 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 पिछले लगभग एक महीने से जवाहर कॉलोनी एन आई टी फरीदाबाद में बिजली पानी की इतनी भयंकर समस्या से यहां पर रहने वाले लोगों को पानी माफिया ओं से मुंह मांगी कीमत पर खरीद कर जिंदा रहना पड़ रहा है कोई भी सरकार में मंत्री विधायक नगर निगम अधिकारियों को परवाह‌ नहीं है बच्चे व‌ बूढ़े सभी प्यासें तड़प रहें हैं ट्यूब वैल आपरेटर्स का कहना है पीछे से नहीं आ रहा है पूरा-पूरा पानी सेक्टर्स में स्पलाई ओर बल्लभगढ़ में स्पलाई प्रति दिन चार चार घंटे वहां दिया जा रहा है यही वजह एन आई टी फरीदाबाद विधायक का कहना है कि रैनीवैल की‌ स्पलाई को सैक्टर 28,29 और ब


ल्लभगढ़ में ही रोक लिया गया है जबकि वहां ट्यूब वैल भी लगाएं गई है ग्राऊण्ड वाटर सप्लाई करने केलिए एन आई टी की जनता की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही हम सभी वोट की गंदी राजनीति का शिकार क्यों होते आ रहे हैं यहां के निवासी वोटर क्या दोष है झूठ बोल कर कि पानी की पाईप लाईन फटी हुई है कभी ट्यूब वैल की मोटर्स खराब है बहाने बना कर पानी माफियाओं को लाभ पहुंचाने वाले कोई तो है जो इस अव्यवस्था को पैदा कर रहे हैं जबकि सच्चाई के साथसही समय पर नगर निगम को टैक्स देने के बाद भी मूल भूत नागरिक सुविधाओं से वंचित हो गए हैं क्या। यही विकास हुआ है यह मतदाताओं का‌ दुर्भाग्य है या अंधभक्ति प्रदेश सरकार के चुनावों में खड़े होने वालोंको पूछा जाए क्या मतदाताओं को इस तरह सताना तड़फाना उचित है भेदभाव करना उचित है क्या गरीब मेहनतकश लोगों को भूख प्यास नहीं लगती इस वर्ग की दुखती आत्मा से निकलती श्रापित आहे पापियों की पीढ़ीयों का अवश्य नास कर देंगी फिर काली कमाई भी तो छोड़ कर जानी पड़ेगी इस लिए परमात्मा और मतदाताओं का‌ आशीर्वाद प्राप्त करने केलिए काम करना चाहिए एस डी त्यागी‌ प्रदेश अध्यक्ष हिंद मजदूर सभा हरियाणा

No comments :

Leave a Reply