//# Adsense Code Here #//
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने एक पौधा मां के नाम पौधरोपण अभियान के अंतर्गत प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में सराय ख्वाजा के अध्यापकों और विद्यार्थियों के साथ पौधरोपण किया। एक पौधा मां के नाम पौधरोपण अभियान में जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस
ब्रिगेड सदस्य विद्यार्थियों और सभी अध्यापकों व स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा। हिंदी प्राध्यापक दिलबाग सिंह, धर्मपाल, संजीव, नीलू, शमीम जावेद एवं विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य सचिन सहित अन्य विद्यार्थियों द्वारा मां के नाम पौधरोपण अभियान के अंतर्गत अशोक, गुलमोहर, अमलतास, पीपल और नीम के पौधे लगाए गए। आज लगाए गए सभी पंद्रह पौधों को माय लाइफ एप्प पर जिओ टैग भी किया गया। जे आर सी सदस्य छात्रों ने भी मां के नाम पौधरोपण किया। प्राचार्य मनचंदा ने कहा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वृक्षारोपण के कार्यक्रम में विद्यार्थियों और अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता की। उन्होंने बताया कि पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड का भी प्रबंध किया गया है इस से पौधों को किसी भी प्रकार की हानि से बचा कर सुरक्षित रखा जा सकेगा। जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता बनाए रखने के लिए समय समय पर पौधरोपण और पौधों की सुरक्षा करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी रहना चाहता हैं और प्रदूषण मुक्त वातावरण चाहते हैं तो बिना समय गवाएं पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता का संरक्षण तथा अधिकाधिक पौधे उगाने होंगे अन्यथा वायु प्रदूषण एवम प्रदूषण जनित बीमारियों और प्रत्येक प्रकार के प्रदूषण से बचना असंभव हो जायेगा। प्राचार्य मनचंदा ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों से कहा कि जिस प्रकार माता निस्वार्थ भावना से अपने बच्चों का लालन पालन करती है उसी प्रकार हम सभी को पौधों को समय समय पर पानी देना, सुरक्षा प्रदान करना और खाद आदि दे कर उन की वृद्धि सुनिश्चित करनी होगी। प्राचार्य मनचंदा ने विद्यालय के सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों का सुंदर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा अपील की कि आप अपने समीपवर्ती पार्कों, सड़क किनारे तथा जहां भी उपयुक्त स्थान मिले एक पौधा अवश्य लगाएं तथा उस की सुरक्षा का प्रबंध भी अवश्य करें।
No comments :