//# Adsense Code Here #//
सोहना के स्मार्ट व्यू होटल एंड रिसॉर्ट्स में हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन की एनुअल जनरल बॉडी की मीटिंग का आयोजन किया गया । इस मीटिंग में हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की गवर्निंग बॉडी का चुनाव भी सम्पन्न हुआ ।
हरियाणा फुटबॉ
ल एसोसिएशन के चुनाव में आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से डिप्टी जनरल सेक्रेटरी एम सत्यनारायण आब्जर्वर,
ल एसोसिएशन के चुनाव में आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से डिप्टी जनरल सेक्रेटरी एम सत्यनारायण आब्जर्वर,
इस चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी अनूप श्रीवास्तव जी ,डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार के आब्जर्वर दिनेश कौशिक जी, व माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के आब्जर्वर अधिवक्ता आरुषि गर्ग जी आयी।हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के मुख्य सरंक्षक श्री अमित भल्ला जी भी उपस्थित रहे। हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन की गवर्निंग बॉडी के चुनाव में अध्यक्ष श्री सूरज पाल अम्मू , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श भारत भूषण जुयाल व आनंद मेहता ,
उपाध्यक्ष श्री देव आनंद,अतुल मंगला , सोहन सिंह राणा , संजीव वालिया , महासचिव श्री मति शाफ्फाली नागल जी को चुना गया एवं
ऑर्गनिसिंग सेक्रेटरी सिमरनजीत को तथा कोषाध्यक्ष भागीरथ को चुना गया ।
हरियाणा फुटबाल संघप के 5 कार्यकारणी सदस्य ओम तंवर, ललित कुमार, मोहम्मद हबीब, यशवंत व तरुण गांधी जी को चुना गया ।
आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के आब्जर्वर एवं उप महासचिव श्री एम सत्यनारायण जी ने हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की जमकर तारीफ की उन्होंने हरियाणा के गांव गांव व गली गली में फुटबॉल को पहुचाने के लिए आहवान किया व आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
नाव निर्वाचित अध्यक्ष श्री सूरज पाल अम्मू जी ने आये हुए सभी लोगो का धन्यवाद किया व हरियाणा फुटबॉल को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प लिया इसके साथ ही हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के नया लोगो भी लॉन्च किया।
No comments :