HEADLINES


More

आमजन के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहे समाधान शिविर : उपायुक्त विक्रम सिंह

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 7 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद07 अगस्त। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर समस्याओं के समाधान में कारगर सिद्ध हो रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए समाधान शिविर के प्रति शिकायतकर्ताओं का विश्वास शासन-प्रशासन के प्रति बढ़ रहा है। समाधान शिविर में विभिन्न विभागीय सेवाओं से जुड़ी शिकायतों का एक ओर जहां मौके पर ही निवारण किया जा रहा है। वहीं परिवार पहचान पत्र से जुड़ी त्रुटियों को 24 घंटे में ही दुरुस्त कर आमजन को राहत प्रदान की जा रही है।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आज बुधवार को समाधान शिविर में 32  शिकायतें दर्ज हुईजिनमें से 01 शिकायत का मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत दी गई। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक शिकायत पर पूरा फोकस किया जा रहा है व तत्परता के साथ समाधान किया जा रहा है। पूरा प्रशासन बेहतर तालमेल बनाकर कार्य कर रहा है।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि समाधान शिविर में विशेषतौर पर फैमिली आईडी में आय ठीक करवानेवृद्धावस्था पेंशनविधवा पेंशनविदुर पेंशनदिव्यांग पेंशनस्वामित्व रजिस्ट्रीबिजलीपानीपीपीपी में त्रुटियों को दुरुस्त करने सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं गंभीरता से सुनी जा रही हैं। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला में आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में त्वरित समाधान होने से खुश लोग हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए सरकार व जिला प्रशासन का आभार जता रहे हैं।

समाधान शिविर में डीसीपी जसलीन कौरएसडीएम शिखा अंतिलनगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंहजिला शिक्षा अधिकारी अजित सिंहरेवेन्यू से जितेंद्रजिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज़ खानडीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 


No comments :

Leave a Reply