HEADLINES


More

हरियाणा BJP में टिकट वितरण से पहले घमासान, बडौली नहीं लडेंगे चुनाव

Posted by : pramod goyal on : Friday 30 August 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. इसी कड़ी में BJP प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने में अभी एक से दो दिन लग सकते हैं. बाकी बची हुई सीटों पर उम्मीदवार फाइनल करने को लेकर जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी.

मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी 90 सीटों पर चर्चा हुई है और कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम शॉर्टलिस्ट कर लिया गए हैं. कुछ सीटों पर चर्चा के लिए 2 दिन का समय और लगेगा. दो दिन के बाद फिर से बैठक होगी. अभी कोई भी नाम फाइनल नहीं हुआ है, सभी नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं. सारी लिस्ट एक साथ नहीं आएगी.

इसके साथ ही, उन्होंने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लडेंगे. सभी 90 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि सीएम नायब सैनी लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे.


No comments :

Leave a Reply