HEADLINES


More

लोकसभा चुनाव में हाफ़ हो चुकी BJP का विधानसभा में साफ़ होना तय - दीपेंद्र सिंह हुड्डा

Posted by : pramod goyal on : Monday 5 August 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़।


सासंद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हम भाजपा सरकार से हिसाब मांग रहे है, उनके 10 सालों के कुशासन का। हमारा सवाल है कि हरियाणा की भोली भाली जनता का वोट लेकर विकास के नाम पर उनका मूर्ख क्यों बनाया ? भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में हरियाणा हर क्षेत्र में नम्बर वन था लेकिन आज भाजपा सरकार ने 2 लाख सरकारी पद समाप्त करके हरियाणा को देश की कच्ची नौकरियों की राजधानी बना दिया है। लोकसभा चुनाव में हाफ़ हो चुकी BJP का विधानसभा में साफ़ होना तय है। इसलिए अपनी निश्चित हार सामने देख सत्ताधारी नेता बौख़ला गये हैं।

लोकसभा सासंद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में निकाली जा रही हरियाणा माँगे हिसाब पदयात्रा का बल्लभगढ़ विधानसभा में आगमन हुआ। यात्रा अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर अम्बेडकर चौक मेन बाजार महाराजा अग्रसेन चौक घण्टाघर होते हुए पंजाबी धर्मशाला तक गई।

यात्रा के दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा का गर्मजोशी से ढोल-नगाड़ों, फूलमालाओं एवं दीपेंद्र हुड्डा जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद जैसे गगनभेदी नारों से स्वागत किया गया।

उन्होंने कहा कि अभी पिछले दिनों CM नायब सैनी ने फतेहाबाद में गलत भाषण पढ़ दिया था! 10 साल के काम गिनवाए, जिनमें से 7 कांग्रेस काल में शुरू हुए थे; इसके बाद CM  ने अधिकारी को सस्पेंड कर दिया।  लेकिन मैं आज आपकी अदालत में कह के जा रहा हूं कि ऐसी सरकार को जनता सस्पेंड करेगी जो 10 वर्षों के बाद भी ज़िलों में हुड्डा सरकार के कार्यों को अपना गिनवा रही हो। 
आज हरियाणा 36 बिरादरियों को साथ लेकर परिवर्तन कि तरफ बढ़ रहा हैं! बल्लभगढ़ की सड़कों पर जो ये जनसैलाब उमड़ा है वो इस बात का सबूत है कि जनता भाजपा सरकार से नाराज है और आगामी विधानसभा चुनाव में इनको सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी।
हरियाणा की अनदेखी सिर्फ इस बार के केंद्रीय बजट में नहीं हुई, बल्कि हर मौके पर बीजेपी का हरियाणा विरोधी चेहरा देखने को मिला है।
 सांसद दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस पार्टी के सभी  नेताओं को एक जुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ने एवं कांग्रेस की सरकार बनाने का मंत्र भी दे गए !
इस मौके पर पूर्व विधायक शारदा राठौर, गिरीश भारद्वाज, ललित नागर, गिरीश भारद्वाज,वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगन डागर, विजय प्रताप सिंह, लखन सिंघला, अनिल नेता, ललित बसंल, राजाराम ठाकुर आदि हजारों लोग मौजूद शामिल हुए!

No comments :

Leave a Reply