//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- ईफान वासी लक्कडपुर फरीदाबाद ने 08 अगस्त को चोरी हुई अपनी मोटरसाइकिल के बारे में एक शिकायत थाना सेक्टर-8 में दी गई, जिसपर मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल व आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस उपायुक्त अपराध के निर्देशानुसार मामलों में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा AVTS की टीम ने आरोपी को सिकरोना नाका से मोटरसाइकिल सहित काबू किया है।
No comments :