//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद -पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS के द्वारा शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहनपाल उर्फ पल्लू राजीव कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 56 झुग्गी से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से मौके पर 38 बोतल देसी शराब बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी की धाराओं में थाना सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने शराब को फरीदाबाद में अलग-अलग ठेकों से खरीद कर इकट्ठा किया था। आरोपी शराब को फुटकर में बेचकर मुनाफा कमाता। आरोपी पर पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :