विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में 20 सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर सहमति बन गई है। इनमें अधिकतर मौजूदा विधायक और दिग्गज नेताओं की सीटें हैं। बुधवार को अजय माकन की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा के बाद इनके नामों पर मुहर लग गई।
अब कांग्रेस किसी भी दिन प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। उधर, अजय माकन लगातार प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ सीटों पर चर्चा के साथ दावेदारों के बारे में फीडबैक ले रहे हैं। बुधवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने माकन से मुलाकात की।
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू होने के बाद अब लगातार चार दिनों तक ये बैठकें जारी रहेंगी। इन बैठकों में शेष 70 सीटों पर मंथन किया जाएगा। कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की ओर से सभी 90 विधानसभा हलकों के लिए पैनल तैयार करके स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय मा
कन को सौंप दिए हैं।
बुधवार को 20 सीटों पर पैनलों पर चर्चा हुई और एक एक सीट पर मंथन के बाद एक-एक नाम तय कर दिए। सांसदों, लोकसभा प्रत्याशियों और अन्य दिग्गज नेताओं के साथ बैठकें करने के बाद पार्टी हाईकमान इस नतीजे पर पहुंची है कि अधिकतर विधायकों को टिकटें दी जाएंगी, केवल उन विधायकों की टिकटें काटी जाएंगी, जिन पर कोई दाग होगा या फिर उनके खिलाफ हलके में एंटी इंकम्बेंसी होगी। मौजूदा 28 में से 20 विधायकों की सीटें तय हो गई हैं।
No comments :