//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर के दिशा निर्देश के तहत पुलिस थाना मेट्रो की टीम ने घर से लापता हुए एक 7 वर्षीय बच्चे को उसके परिजनों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम को एक बच्चा बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास लापता हालत में दिखाई दिया। पुलिस टीम ने बच्चे से पूछताछ की परंतु शुरू में वह काफी सहमा हुआ था इसलिए उसने कुछ नहीं बताया। फिर उसे काफी देर आराम से बातचीत की गई तो बच्चा थोड़ा सहज हो गया तो उसने बताया कि उसकी उम्र 7 वर्ष है और वह वह ऊंचागांव का रहने वाला है। पुलिस टीम बच्चे को लेकर ऊंचागांव पहुंची और वहां पर उसके परिजनों को तलाश किया। पुलिस टीम ने बच्चे के परिजनों को ढूंढकर बच्चे को उनके हवाले किया। बच्चों के परिजनों ने बताया कि वह उसकी तलाश कर रहे थे और काफी परेशान थे। अपने बच्चे को वापस पाकर उसके परिजन बहुत खुश हुए और पुलिस टीम का धन्यवाद किया।
No comments :