//# Adsense Code Here #//
भिवानी. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी रैलियों का दौर शुरू हुआ है. सभी दलों के नेता अब जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में 25 अगस्त को लाहारू में भाजपा नेता और सीएम नायब सिंह सैनी की रैली होने जा रही है. लेकिन इससे पहले ही, हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल का एक बयान वायरल हुआ है. जेपी दला
ल भिवानी में सीएम की लोहारू रैली के लिए न्यौता देने के लिए सिवानी मंडी अग्रसेन भवन पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है.
जेपी दलाल ने कहा कि हमारी सरकार हरियाणा में बनेगी और अगर राम भगवान रूठ गए और किसी तरीके से सरकार नहीं बनी तो भी हमारे दिल्ली वाले 6 महीने से ज्यादा बनी हुई सरकार को टिकने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीद थी, 25 अगस्त के बाद आचार संहिता आएगी, लेकिन यह थोड़ी पहले आ गई. थोड़े बहुत बालक बहला रखे हैं और लोग कह रहे हैं कांग्रेस आवेगी. मैं कहता हूं कि अगर भगवान नाराज हो गया. अगर भूंडली बन भी गई तो म्हारे दिल्ली वाले छह महीने नहीं पकड़ण देंगे.
No comments :