HEADLINES


More

600 छात्रों को नशे से बचाव तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए दिलाई शपथ

Posted by : pramod goyal on : Friday 30 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के निर्देशानुसार,  डीसीपी हेडक्वार्टर अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा आमजन, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नशे से बचाव, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सामुदायिक पुलिसिंग राजकीय प्राथमिक पाठशाला दयाल नगर और ध्रुव डेरा विद्यार्थियों को नशा से बचाव तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया ग


या।


सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए छात्रों को बताया कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियम सभी लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए महत्वपूर्ण हैं तथा वर्तमान में सड़कों पर होने वाले दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए हमें यातायात नियमों का पालन करने चाहिए।

उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का सीधा असर हमारे जीवन पड़ता है। यातायात नियमों का पालन करना सुरक्षित सफ़र का महत्वपूर्ण पहलू है। इसलिए सभी को सीट बेल्ट का उपयोग, निर्धारित स्पीड लिमिट का पालन, UNDER AGE वाहन ना चलाना व शराब पीकर वाहन नही चलाने चाहिए। ट्रैफिक नियमों जैसे कि ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने , लेन ड्राइविंग, उच्च गुणवत्ता वाले हेलमेट का उपयोग करने इत्यादि के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए संबंधित संगठनों को भी अपनी जिम्मेदारियों का पूरा निर्वहन करना चाहिए। आमजन को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए वाहनों के तकनीकी मानकों का पालन करना चाहिए। यातायात पुलिस द्वारा नागरिकों और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं नियमों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर यातायात को प्रभाशाली रूप प्रदान किया जा सके। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए। नियमों का पालन करते हुए सड़क पर सभी वाहनों को सुरक्षित रखना हमारी सामरिक जिम्मेदारी है। सड़क सुरक्षा को हमारे जीवन का प्रमुख मामला बनाने के लिए हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे हम सबको सुरक्षित रख सकें।

No comments :

Leave a Reply