HEADLINES


More

सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा सेक्टर 30 में गुड टच और बेड टच पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Monday 12 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: माननीय पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार और पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय के दिशा निर्देशन में आज सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा सेक्टर 30 स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बच्चों के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को 'गुड टच' और 'बेड टच' के बीच अंतर समझाना था, जिससे वे अपने


शरीर की सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सकें।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि  इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को सरल भाषा में बताया कि 'गुड टच' क्या होता है और यह किस प्रकार का स्पर्श है जो सुरक्षित और स्वागतयोग्य होता है। वहीं, 'बेड टच' की पहचान के साथ-साथ इससे निपटने के तरीके भी बच्चों को समझाए गए। बच्चों को यह भी बताया गया कि किसी भी असहज स्थिति में वे अपने माता-पिता, शिक्षकों या भरोसेमंद वयस्कों से मदद मांग सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई सवाल भी पूछे। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करके चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे बतलाया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना था, ताकि वे किसी भी असुरक्षित परिस्थिति में खुद की रक्षा कर सकें। सामुदायिक पुलिसिंग सेल का यह प्रयास बच्चों के बीच सुरक्षा जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण कदम है। भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply