//# Adsense Code Here #//
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बाद अब कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को लेकर चर्चा करने वाली है। इसके लिए पार्टी की ओर से सोमवार, 26 अगस्त को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। बता दें कि पार्टी की यह बैठक चार दिनों के लिए आयोजित कि जाएगी। इस बैठक में राज्य के सभी विधानसभा सीटों पर विस्तार से चर्चा करने के बाद टिकटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार इस बैठक में उम्मीदवारों के कम से कम दो नाम और अधिक से अधिक चार नाम फाइनल किए जा सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों की यह लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजी जाएगी। जहां केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी करेगी। बता दें कि केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में हरियाणा के कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ पार्टी हाईकमान भी मौजूद रहते हैं। इस बैठक में चर्चा के बाद फाइनल हुए उम्मीदवारों पर पार्टी अध्यक्ष की मुहर लगती है। इसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी होती है। इस हिसाब से अनुमान लगाया जा सकता है कि सितंबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस की पहली सूची जारी हो सकती है।
No comments :