//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने नशा तस्करी के मामले में एक सोर्स आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम साबिर खान है जो बरेली के पढेरा गांव का रहने वाला है। इस मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी साहिल, वसीम, कमल हसन, नसीम उर्फ वसीम, रिजवान, सैफी तथा मोसिन अली को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। क्राइम ब्रांच की टीम ने 10 जुलाई को सराय एरिया से 22.47 ग्राम स्मैक के साथ साहिल निवासी बरेली को काबू किया था। आरोपी के खिलाफ सराय थाने में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी वसीम से यह नशा खरीदकर लाया था। पुलिस द्वारा आरोपी वसीम को गिरफ्तार करके पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि यह नशा वह कमल हसन निवासी बरेली से लाया था। आरोपी वसीम की सूचना के आधार पर आरोपी कमल हसन को बरेली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी कमल हसन ने आरोपी रिजवान तथा नसीम के बारे में बताया इसके बाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को बरेली से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि यह गांजा वह बरेली के उनके पड़ोस के गांव में रहने वाले सैफी से खरीद कर लाए थे। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी सैफी को कल उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी सैफी ने बताया कि यह गांजा वह है उसके पड़ोस के गांव के रहने वाले मोसिन अली से खरीदकर लाया था। इसके बाद आरोपी मोसिन अली को गिरफ्तार किया गया। मोसिन अली ने आरोपी साबिर के बारे में सूचना दी जिसके बाद आरोपी साबिर को कल उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान उससे पूछताछ की जाएगी। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म लड़ाई झगड़ा अवैध हथियार तथा नशा तस्करी के चार मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं। इस मामले में अभी तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उक्त आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनकी धरपकड़ की जाएगी।
No comments :