//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 21 अगस्त महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के विरुद्ध कल 22 अगस्त को सीटू जिला कमेटी फरीदाबाद विरोध कार्यवाही करेगी। सीटू जिला कमेटी के कार्यकर्ता कल सेक्टर 12 में राजस्थान भवन के सामने एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद देश के प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त फरीदाबाद को ज्ञापन सौंपेंगे ।यह निर्णय आज संपन्न हुई सीटू जिला कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक
की अध्यक्षता जिला कमेटी की प्रधान मालवती ने की। संचालन जिला कमेटी के सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने किया। उन्होंने ने बताया कि 8 और 9 अगस्त की रात को कलकत्ता के आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई जघन्य सामूहिक ब्लातकार और निर्मम हत्या की घटना के विरोध में सीटू राज्य कमेटी के आवाहन पर कल 22 अगस्त को व्यापक विरोध कार्यवाहियों होगी ।
इस जघन्य घटना से स्वास्थ्य कर्मियों सहित पूरा देश बुरी तरह से आहत और गुस्से में है।
इस मामले में पुलिस ने अभी तक केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि इसमें कई लोगों के शामिल होने का अंदेशा है। ऐसा भी सामने आ रहा है। की अपराध में कुछ प्रभावशाली लोगों के बच्चे भी शामिल हैं। जिनको बचाने का प्रयास किया जा रहा है। बेशक देश में ऐसी जघन्य घटना यह पहले नहीं है। महिलाओं के खिलाफ यहां तक की छोटी बच्चियों के खिलाफ भी जघन्य अपराधों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
घर, कार्य स्थलों एवं स्कूलों में जिन्हें महिलाओं के लिए सुरक्षित समझा जाता था। आज यह महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित जगह बन गई है। कामकाजी महिलाओं के खिलाफ हिंसा में भी लगातार इजाफा हो रहा है। लेकिन राज्य सरकारें इन अपराधों में शामिल लोगों के विरुद्ध तत्परता से कारवाइयां नहीं करते हैं। जिसकी वजह से पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलता है। सरकारों की ऐसे मामलों में ढुलमुल नीति अपनाने की वजह से अपराधियों के हौंसले और बढ़ते जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हो। प्रदर्शन के बाद देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी भेजा जाएगा। आज की बैठक में जिला कमेटी के सह सचिव विजय झा, उप प्रधान केपी सिंह, जिला कमेटी सदस्य कमलेश, सविता, मुकेश भड़ाना, उप प्रधान मालवती आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
No comments :