//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 11 अगस्त ! रक्षाबंधन के पावनपर्व के उपलक्ष में 19 अगस्त 2024 को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव खेड़ी कलां में तेवतिया वैली फार्म हाउस के सामने (नजदीक डेंटल कॉलेज) मास्टर रोड के साथ विशाल दंगल (कुश्तियां) का आयोजन दंगल कमेटी खेड़ी कलां के सौजन्य से किया जाएगा । आज दंगल कमेटी खेड़ी कलां की मीटिंग कमेटी के सदस्य कमल सिंह की अध्यक्षता में गांव खे
ड़ी कलां के सचिवालय में रखी गई। जिसमें मुख्य रूप से रणवीर सिंह, विजयपाल तेवतिया, चेयरमेन हुकम सिंह परमहंस स्कूल, करण सिंह एडवोकेट, सत्यपाल नरवत, बंटू (अमरदीप) प्रधान RWA, चंद्रवीर डायरेक्टर डी.एम. कान्वेंट स्कूल, पिंटू, देबू भारद्वाज, बच्चू फौजी, पंडित विजयपाल JE एम.सी.एफ., पंडित अमर, धर्म चेयरमेन, भगत सिंह, कृष्ण पहलवान, रविंद्र (रॉबिन), अमर नरवत, रघुवीर थानेदार, महेंद्र, प्रेम, गोविंद राम, कर्मवीर, रोहित सचिव RWA, गिर्राज, लाला (सुरेंद्र) आदि सदस्यों ने भाग लिया। मीटिंग में निर्णय लिया गया की ₹500 से लेकर 31000 रुपए तक की कुश्तियां कराई जाएगी। कुश्तियां केवल पुरुष वर्ग की ही होगी। महिला पहलवानों की कुश्ती नहीं होगी। कुश्तियां में कोचिज व दंगल कमेटी का निर्णय अंतिम निर्णय होगा। बराबर रहने वाले पहलवानों को एक चौथाई इनाम दिया जाएगा। दंगल दोपहर बाद 3 बजे शुरू होगा। कमेटी के सदस्य सत्यपाल नरवत ने बताया कि रक्षाबंधन के पावन पर्व सभी ग्राम वासियों एवं सभी बिरादरियों के सहयोग से प्रतिवर्ष दंगल (कुश्तियां) का आयोजन उत्साह पूर्वक किया जाता है
No comments :