HEADLINES


More

रेड लाइट पर ऑटो खड़ा करने तथा अधिक सवारी बैठाने वाले 150 ऑटो चालकों का किया चालान, 22 इंपाउंड

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 7 August 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: डीसीपी ट्रैफिक उषा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 150 ऑटो चालकों के चालान काटे हैं वहीं 22 ऑटो को इंपाउंड भी किया गया है।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें रेड लाइट पर ऑटो खड़ा करके सवारी भरने वाले तथा तय सीमा से अधिक सवारी भरने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कुछ ऑटो चालक रेड लाइट व रॉन्ग साइड में ऑटो खड़ा करके सवारी भरने लगते हैं जिसकी वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और दूसरे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं कुछ ऑटो चालक अधिक सवारी ले जाने के चक्कर में यात्रियों की जान को खतरे में डालते हैं अधिक सवारी भरने की वजह से ऑटो का संतुलन नहीं बन पाता और उसकी दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई है और यह आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी। 


No comments :

Leave a Reply