//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,12 अगस्त।
आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा की जिला कमेटी की बैठक जिला प्रधान हेमलता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मीटिंग में सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ 14 अगस्त के मुख्यमंत्री आवास घेराव में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का फैसला किया गया। मीटिंग के बाद आशा वर्कर यूनियन जिला फरीदाबाद की राज्य सचिव सुधा व जिला प्रधान हेमलता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा लगातार आशा वर्कर्स पर बिना मानदेय ऑनलाइन काम करने का दबाव बना रही है, हरियाणा सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले आशा वर्कर्स के मानदेय में बढ़ोतरी करेगी और हरियाणा सरकार भी आशाओं के मानदेय में कुछ बढ़ोतरी करेगी। ऑनलाइन काम करवाने के लिए कुछ मानदेय दिया जाएगा, परंतु केंद्र सरकार द्वारा आशाओं के मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई और काम लगातार बढ़ता जा रहा है। आशाओं के मानदेय का भुगतान भी समय पर नहीं किया जाता और ना ही किए हुए काम का पूरा पैसा दिया जाता है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नई-नई ऐप बनाकर आशाओं पर ऑनलाइन काम का दबाव बना रही है। जिससे तमाम आशा वर्कर्स में नाराजगी है।
जिला सचिव सुधा ने कहा कि अगर सरकार बातचीत कर आशा वर्कर्स की मांगों का समाधान नहीं करेगी तो 14 अगस्त को पूरे प्रदेश की बीस हज़ार आशा वर्कर्स मुख्यमंत्री के कुरुक्षेत्र आवास का घेराव करेंगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।
जिला सचिव सुधा ने बताया कि 3 अगस्त को राज्य भर की आशा वर्कर ने अपनी जायज मागों को लेकर करनाल में विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमें करनाल के प्रशासन व मौजूदा अधिकारियों ने यूनियन डेलिगेशन के साथ मीटिंग कर लिखित में आश्वासन दिया गया था कि 10 अगस्त से पहले माननीय मुख्यमंत्री से बातचीत कर समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा। परन्तु आज तक कोई भी सन्देश प्राप्त नहीं हुआ। जिससे नाराज आशा वर्कर्स ने फैसला लिया है कि 14 अगस्त को मुख्यमंत्री के आवास कुरूक्षेत्र का घेराव करेगी।
No comments :