HEADLINES


More

प्रापर्टी आईडी सर्वे घोटाले में 12 आईएएस अधिकारियों व याशी कंपनी को क्लीन चिट देने वाले CVO को किया तलब

Posted by : pramod goyal on : Saturday 24 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़। लोकायुक्त जस्टिस हरिपाल वर्मा ने प्रापर्टी आईडी सर्वे घोटाले में 12 आईएएस अधिकारियों व याशी कंपनी को क्लीन चिट देने वाले शहरी निकाय विभाग के चीफ विजिलेंस ऑफिसर (सीवीओ) जेएस बोपाराय को तलब किया है। साथ ही शिकायतकर्ता पीपी कपूर की मौजूदगी को जरूरी मानते हुए 11 सितंबर को केस की सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं।

लोकायुक्त में मामला जाने के बाद प्रदेश सरकार पिछले साल 12 सितंबर को याशी कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर करीब चार करोड़ रुपये की पेमेंट रोक चुकी है। याची ने पिछले वर्ष 19 जुलाई को लोकायुक्त कोर्ट में आरटीआई दस्तावेजों सहित लिखित शिकायत देकर संबंधित आईएएस अधिकारियों व सर्वे कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।


No comments :

Leave a Reply