HEADLINES


More

फरीदाबाद पुलिस के 11 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त, पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल ने दी शुभकामनाएं

Posted by : pramod goyal on : Friday 30 August 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस परिवार के 11 सदस्यों का सेवाकाल पूर्ण होने उपरांत विदाई समारोह का आयोजन पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21C में किया गया। इ


स अवसर पर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS के साथ पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत्ति पाने वाले के परिजन भी उपस्थित रहे।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में फरीदाबाद पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर होशियार, हंसराज, उप निरीक्षक कर्मजीत, विद्यानंद, देवेन्द्र सिंह, बिरेन्द्र सिंह, बहादुर चंद तथा मुख्य सिपाही सुरेन्द्र, फूलसिंह और कुक धर्मचंद व माली श्याम बिहारी की सेवानिवृत्ति पर विदाई पार्टी आयोजित की गई। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि सालों तक देश सेवा करने के पश्चात अब इन कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति मिल रही है, पुलिस विभाग में कार्यरत रहकर पुलिस कार्यों में अपना योगदान दिया और समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इन्होंने पुलिस विभाग में सालों तक कार्यरत रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया। इनकी कड़ी मेहनत और तपस्या के लिए वह इनका इनका धन्यवाद करते हैं और आशा करते है कि सभी अपने परिवार के साथ शांतिपूर्वक और खुशी से जीवन व्यतीत करे। पुलिस आयुक्त ने सेवानिवृत्ति पाने वाले सभी सदस्यों को ग्रुप फोटो भेंट स्वरूप उपहार देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।

No comments :

Leave a Reply