//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश पर पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध जसलीन कौर के मार्गदर्शन और एसीपी साइबर क्राइम अभिमन्यु गोयत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद के तीनों साइबर थाना की टीमो के द्वारा कार्रवाई करते हुए 23 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियो में आयुष, लक्की, फारुक खान, मनीष सिंह, शुभम गुप्ता, दुष्यंत राणा, राम प्रवेश, धर्मेंद्र सिंह, संस्कार मेहता, राहुल, दीपेंद्र सिंह, रिजवान अहमद, मनु विमल, प्रशांत कुमार उर्फ जीजी, दानिश, हैदर अली, कुनाल, गौरव कुमार, शुभम यादव, आशीष पांडे, बुधीराम, रागिनी तथा आरजू बेगम का नाम शामिल है जिन्हें दिल्ली एनसीआर इत्यादि स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।
आजकल जब भी हम इंटरनेट पर किसी वेबसाइट को खोलते हैं तो वहां पर ऑनलाइन जॉब से संबंधित बहुत सारे विज्ञापन दिखाई देते हैं जिसमें प्रति महीने 50 से 60 हजार रूपए मात्र 3 या 4 घंटे का काम रोजाना करके कमाने का लालच दिया जाता है। इस प्रकार के विज्ञापन आमजन को लुभाने के लिए दिया जाते हैं ताकि रोजगार की तलाश में व्यक्ति उनसे संपर्क करें और वह सुनहरी नौकरी का लालच देकर उनसे पैसे ऐंठ सकें। कुछ आरोपी शेयर मार्किट में पैसे लगाकर मोटे मुनाफे की गारंटी देते है और फर्जी एप के माध्यम से पैसे लगवा देते है, जिस एप में शेयर डाउन ही नही होता और पीडित अधिक
पैसे लगा ता जाता है जब पीडित पैसे निकालता है तो पैसे निकलते ही नही है। जब पीडित को समझ आता है जब तक उसके साथ फ्रॉड हो चुका होता है। कुछ सरकारी नौकरी और अच्छी कम्पनी में नौकरी के नाम पर भी ठगी करते है। साइबर ठगी के लिए साइबर अपराधी लोगों को विभिन्न प्रकार से लालच देते हैं, जिनमें से कुछ बडे़ प्रकार टेलीग्राम टास्क फ्रॉड, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फ्रॉड, लोन फ्रॉड, अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करके, QR, UPI ,लोगों के खाते में बहाने से पैसे डलवाने का लालच देना, बैक अधिकारी बनकर ओटीपी प्राप्त करना प्रमुख है।
पैसे लगा ता जाता है जब पीडित पैसे निकालता है तो पैसे निकलते ही नही है। जब पीडित को समझ आता है जब तक उसके साथ फ्रॉड हो चुका होता है। कुछ सरकारी नौकरी और अच्छी कम्पनी में नौकरी के नाम पर भी ठगी करते है। साइबर ठगी के लिए साइबर अपराधी लोगों को विभिन्न प्रकार से लालच देते हैं, जिनमें से कुछ बडे़ प्रकार टेलीग्राम टास्क फ्रॉड, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फ्रॉड, लोन फ्रॉड, अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करके, QR, UPI ,लोगों के खाते में बहाने से पैसे डलवाने का लालच देना, बैक अधिकारी बनकर ओटीपी प्राप्त करना प्रमुख है।
साइबर अपराध के तरीके व बचाव :-
शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट फ्रॉड-
आजकल साइबर अपराधी सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से लोगों से संपर्क करते हैं और कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा रिटर्न का वादा करके शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करवाते हैं। इसके लिए वह फर्जी इन्वेस्टमेंट ऐप का उपयोग करते हैं। जब कोई व्यक्ति पहली बार छोटी राशि इन्वेस्ट करता है तो उसे ऐप पर एक या दो बार अच्छा रिटर्न दिखा देते हैं उसके बाद वह व्यक्ति लालच में जाकर ज्यादा पैसे इनवेस्ट करता है। मोटा पैसा लगाने के बाद साइबर अपराधी आपका पैसा लेकर फरार हो जाते हैं। यह भी आपके पास इस प्रकार का कोई मैसेज या फोन आता है और आपको शेयर मार्केट में पैसे निवेश करके ज्यादा पैसे कमाने का लालच देता है तो वह साइबर अपराधी हो सकता है और आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
साइबर अपराध यू.पी.आई फ्रॉड(क्यू.आर.कोड)-
आजकल साइबर अपराधी क्यू.आर.कोड का इस्तेमाल करके भी लोगों को ठगते है। आरोपी आपको मिलते झुलते क्यूआर कोड भेजते है जिन्हें स्कैन करने या खोलने पर आपके बैंक अकाउंट से सीधे पैसे ट्रांस्फर कर लिए जाते है। अपने जानकार लोगो से ही क्यूआर कोड सांझा करे। अगर आपके पास कोई संदिग्ध क्यूआर कोड आता है तो तुरंत बैंक को काल करे।
No comments :