HEADLINES


More

न्यू टाऊन रेलवे स्टेशन की सडक़ बनवाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी चलाया हस्ताक्षर अभियान

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 17 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 17 जुलाई। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद की बदहाल सडक़ों के लिए आवाज उठाने वाले युवा अनशनकारी अभिषेक गोस्वामी ने आज दूसरे दिन भी बाटा पुल के नीचे फरीदाबाद न्यू टाऊन रेलवे स्टेशन की ओर आने-जाने वाली सडक़ और नाले


की मरम्मत व सफाई करवाने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया।

श्री गोस्वामी ने बताया कि रोजाना दिल्ली व एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में आने.जाने के लिए हजारों लोग न्यू टाऊन रेलवे स्टेशन से रेल यात्रा करते है। रेलवे स्टेशन के लिए आने व जाने वाली दोनों ओर की सडक़ें बरसाती गंदे पानी से भरी हुई है। जिस कारण यात्रियों को इस गंदे पानी से गुजर कर यात्रा करनी पड़ती है। श्री गोस्वामी ने बताया कि नगर निगम के अधिकारी इस मुख्य मार्ग को बनाने में पिछले दस वर्षों से कोई रूचि नहीं दिखाते है साथ ही एसी नगर नाला जोकि रेलवे स्टेशन के आगे से बहता है। उसकी सफाई व नाले का निर्माण भी नहीं करवाया गया है।
श्री गोस्वामी ने सडक़ निर्माण को लेकर हस्ताक्षर अभियान के दौरान पहले दिन लगभग तीन सौ तथा दूसरे दिन 280 यात्रियों से हस्ताक्षर करवाए है तथा इन हस्ताक्षर युक्त पत्र को जिला उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त, मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को भेजेगें ताकि वह इस मुख्य सडक़ निर्माण करवाने के लिए मंजूरी प्रदान करें।
श्री गोस्वामी ने आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारी विकास तभी करवाते है जब किसी इंसान की जान चली जाए। जिसका जीता जागता उदाहरण प्याली-हार्डवेयर सडक़ है, एयर फोर्स का गहरा नाला है जिसमें 11 वर्षीय मासूम बच्चे की गिरकर मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन इस सडक़ का निर्माण चुनावों से पूर्व नहीं करवाता है तो रोड़ नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर चुनाव का बहिष्कार जनता से करवाएगें।
इस हस्ताक्षर अभियान के दौरान अभिषेक गोस्वामी के साथ अमृतलाल, सरदार प्रीतपाल, लाल बाबू, रविन्द्र भाटी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply