HEADLINES


More

गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने विधुत प्रसारण निगम के कार्यकारी अभियंता आफिस पर धरना दिया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 9 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,9 जुलाई। 


कर्मचारियों की लंबित मांगों एवं समस्याओं का समाधान न करने से गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने मंगलवार को हरियाणा विधुत प्रसारण निगम के कार्यकारी अभियंता सेक्टर 23 आफिस पर धरना दिया और निगम मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के सब यूनिट  प्रधान प्रदीप कुमार ने की। यूनिट सचिव धर्मेंद्र तेवतिया द्वारा संचालित इस प्रदर्शन में एएचपीसी वर्कर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी, सर्कल सचिव कृष्ण कुमार कालीरमन, राम चरण पुस्कर, ज़िला सचिव करतार सिंह जागलान,पूर्व चेयरमैन रमेश तेवतिया, मुकेश एसकेएस, यूनिट प्रधान रामकेश साहरण,भूप सिंह ,यूनिट सचिव धर्मेंद्र तेवतिया, दिगंबर सिंह , सुरेंद्र खटकर, गिरीश कुमार,राहुल गौर, सब यूनिट नेता अशोक कुमार, पंकज यादव, हामिद खान, पवन कुमार ,आदि ने भी भाग लिया।


 धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी ने कहा कि सफाई कर्मियों को पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिल रहा है और सर्विस  प्रोवाइडर श्रीजी मैनपॉवर का वर्क आर्डर भी समाप्त हो गया है। 14 जून 2024 को मैनेजिंग डायरेक्टर एचवीपीएन अमित अग्रवाल से यूनियन की वार्ता हुई थी। जिस में मैनेजिंग डायरेक्टर ने यूनियन को आश्वासन दिया था कि सैलरी जल्दी दे दी जाएगी और आगे का वर्क आर्डर भी अति शीघ्र  कर दिया जाएगा और किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी। मैनेजिंग डायरेक्टर का यूनियन को आश्वासन देने के बावजूद भी फरीदाबाद की मैनेजमेंट ने लगभग 39 सफाई कर्मियों को नौकरी से बाहर कर दिया है। जिसको लेकर मंगलवार को कार्यकारी अभियंता को नोटिस दे रखा था पर नोटिस पर कोई संज्ञान न लेने के कारण आज धरना प्रदर्शन करना पड़ा। 
उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों के बावजूद चिरायु योजना के तहत ठेका कर्मियों के कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठेका कर्मियों के पीएफ में डेट आफ ज्वाईनिंग गलत अंकित कर दी गई है, उसको बार बार कहने के बावजूद ठीक नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार निगम के कारण फरीदाबाद सर्कल में कार्यरत दर्जनों ठेका कर्मियों को दूसरे सर्कल्स में वेतन मिल रहा है। इस त्रुटि को भी ठीक नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्कल में स्टाफ की भारी कमी और प्रयाप्त संसाधनों के भारी अभाव के बावजूद राइट टू सर्विस एक्ट के तहत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उक्त मांगों का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो 12 जुलाई को हरियाणा के सभी बिजली निगमों के उपमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपमंडल अधिकारी के माध्यम से चारों एमडीओ के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा और उसके बाद 18 जुलाई को जिला स्तर पर प्रदर्शन किए जायेंगे। जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे ।

No comments :

Leave a Reply