HEADLINES


More

पेड़ पौधे प्रकृति का अमूल्य उपहार

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 27 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद - विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन के सेल्फी विथ प्लांटेशन ड्राइव के तहत डीएवी स्कूल सेक्टर 49 में नीम, आंवला और गुलमोहर सहित 101 पौधे लगाए। विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को बखूबी रूप से निरंतर आगे बढ़ा रहा है। प्रिंसिपल राजन गौतम ने बताया की प्रकृति को बचाने के लिए हमे एक पौधे को पेड़ बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी। आज ये पौधे आगे चलकर हमे वायु और ऑक्सीजन देंगे। गौतम ने कहा नष्ट होते पर्यावरण को बचाना बेहद


जरूरी है।

 राजन गौतम  ने बताया की आज का वातावरण पूरी तरफ से प्रदूषित हो रहा है। पेड़ों को काटकर बड़ी बड़ी इमारतें खड़ी की जा रही है। हमे पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध करने के लिए मानसून के मौसम में निरंतर प्रयास करते हुए पौधा रोपण करना होगा।
 दीपशिखा भाटिया ने बताया की उद्योगपति सरदार एस एस बांगा शहर को हरा भरा बनाने में जुटे हुए है। उनके पर्यावरण प्रेम को देखते हुए ट्री मैन की उपाधि दी गई है। स्कूल में पौधा रोपण किया गया। कार्यशाला में उपस्थित सभी छात्रों ने पौधा रोपण करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर शिक्षिका दीपशिखा भाटिया, संगीता ग्रोवर, नेहा, सरोज कुमार,पूर्व सरपंच सचिन मडोतिया,एबीवीपी जिला संयोजक रमन पाराशर सहित छात्र छात्राएं और अध्यापक उपस्थित रहे

No comments :

Leave a Reply