HEADLINES


More

हरियाणा जूनियर पुरुष फुटबॉल टीम डॉ बी सी रॉय ट्रॉफी नागोन आसाम के लिए रवाना

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 24 July 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के द्वारा अंडर - 17 आयु वर्ग में  Junior Boy’s  National Football Championship for Dr. B.C Roy Tropy 2024-25  पुरुष फुटबॉल खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कि नागोन आसाम में होनी है । फुटबॉल टीम हरियाणा  आज  दिनांक 24 अगस्त  को आसाम के लिए रवाना  हुई।  हरियाणा फुटबॉल संघ के प्रधान


श्री सूरज पाल अम्मू जी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की एवं टीम को शुभकामनाये दी । सभी फुटबॉल खिलाड़ियों एवं ऑफिसियलज को किट वितरित करने के लिए समारोह का आयोजन हरियाणा  फुटबॉल एसोसिएशन के रजिस्टर्ड ऑफिस एस्सेल टावर पायलट कोर्ट ऍम जी रोड, गुडगाँव मे किया गया ।   पुरुष अंडर 17 फुटबाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिनांक 28 जुलाई से 11 अगस्त तक आसाम के नागोन में आयोजित होगी । टीम के हेड कोच मिस्टर राजीव छिब्बर , असिस्टेंट कोच मिस्टर मौलिक देय एवं  मैनेजर मिस्टर देव आनंद ईसाव होंगे ।


हेड कोच मिस्टर राजीव छिब्बर के नेतृत्व में गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में फुटबॉल कैंप लिया गया । कैंप की जिम्मेदारी मिस्टर देव आनंद ईसाव ने बखूबी निभाई । कैंप के दौरान खिलाड़ियों को हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के तरफ से खाने - पिने  एवं रहने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई ।

No comments :

Leave a Reply