HEADLINES


More

सड़क के बीच गाडी रोक कावड यात्रा मार्ग को बाधित करने तथा ड्यूटी में बाधा पहुंचाने वाले वाले दो युवको के विरुद्ध मामला दर्ज

Posted by : pramod goyal on : Monday, 29 July 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- बता दे कि 28 जुलाई को शाम के समय PSI रविन्द्र कुमार, SPO उदयवीर व खलील कावड य़ात्रा ड्युटी के सबधं में BPTP पुल पर मौजुद थे। तभी दो लडके थार गाडी को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए आ रहे थे, जिन्होंने पुलिस नाके से पहले ही गाडी थार को बीच सडक पर खडा कर जाम लगा दिया। नाके पर मौजूद पुलिस कर्मी जब गाडी को साइड करने लगे तो युवकों ने पुलिसकर्मीयों के साथ अभद्रता की तथा ड्यूटी में बाधा पहुंचाई। जिस पर दोनों युवक भोला उर्फ इन्द्रजीत व राहुल वासियान गांव फरीदपुर के खिलाफ थाना बीपीटीपी में नशे की हालात मे लापरवाही से गाडी चलाना, जानबूझ जगह सरेआम बीच सडक पर गाडी खडी करके जाम लगा देना, पुलिस कर्मचारियो को ड्यूटी के दौरान डराना धमकाना व गाली गलौज करके सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर नियमानुसार कार्रवाई करके गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि भोला उर्फ इन्द्रजीत का जन्म दिन था और दोनों पार्टी कर रहे थे। थार गाडी को कब्जा पुलिस में ले लिया गया है।  




No comments :

Leave a Reply