HEADLINES


More

एडोर समृद्धि अपार्टमेंट के निवासी जूझ रहे है अनेक बुनियादी समस्याओं से

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 24 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद के एडोर समृद्धि अपार्टमेंट निवासी अनेक बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे है। अपार्टमेंट के निवासियो ने इन समस्याओं के समाधान के लिए एडोर रियल टेक के प्रबंधक को पत्र लिखकर मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें समस्याओं से निजात दिलाई जाये। 

पत्र में लिखा गया है कि एडोर समृद्धि

अपार्टमेंट के सभी टॉवर्स में केवल एक ही लिफ्ट काम कर रही है दूसरी लिफ्ट सदैव ही ख़राब रहती है। जिसे जल्द ठीक कराया जाये क्योंकि यहां के निवासी खर्चा दूसरी लिफ्ट का भी वहन कर रहे है। इसी प्रकार मुख्य प्रवेश सड़क पर अवरोधक का कार्य जल्द पूरा करके इसे चालू किया जाये और तेज स्पीड वाहनों पर रोक लगाई जाये ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। 
बिजली मीटर रिचार्ज केश के साथ न होकर ऑनलाइन होना चाहिए। जनरेटर सेट ऑटोमॅटिक मोड में होना चाहिए और इस पर 24 घंटे ऑपरेटर होना चाहिए। खुद का आंतरिक कनेक्शन किसी भी कंपनी का लगवाने की छूट होनी चाहिए। 

No comments :

Leave a Reply