HEADLINES


More

हरियाणा महिला आयोग द्वारा साइबर सुरक्षा के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Monday, 15 July 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद15 जुलाई। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया की अध्यक्षता में आज सोमवार एनआईटी स्थित अरावली गोल्फ क्लब में "साइबर सुरक्षा" के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने शिरकत कर उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया।

उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एक राष्ट्रीय जन जागरूकता प्रयास है जिसका उद्देश्य साइबर खतरों की समझ को बढ़ाना और आमजन को ऑनलाइन अधिक सुरक्षित रहने के लिए सशक्त बनाना है। साइबर सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है और हम सभी को इसमें अपनी भूमिका निभानी है।

राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि साइबर सुरक्षा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि स्मार्टफोनकंप्यूटर और इंटरनेट अब आधुनिक जीवन का इतना बुनियादी हिस्सा बन गए हैं कि यह कल्पना करना मुश्किल है कि हम उनके बिना कैसे काम करेंगे। ऑनलाइन बैंकिंग और शॉपिंग से लेकर ईमेल और सोशल मीडिया तकऐसे कदम उठाना पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरी है जिससे साइबर अपराधियों को हमारे खातोंडेटा और डिवाइस पर कब्ज़ा करने से रोका जा सके। अच्छी साइबर सुरक्षा का मतलब है कि आपके परिवार की व्यक्तिगत जानकारी गलत हाथों में पड़ने की संभावना कम है। इसलिएआपके उपकरणों की सुरक्षा करने वाले सुरक्षा उपायों को लागू करना महत्वपूर्ण है। खुद को या अपने परिवार को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंताकि आप इन साइबर अपराधियों के चंगुल में न फंसें।

साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट इन्स्पेक्टर जसबीर सिंह ने कहा कि इंटरनेट हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। उसने हमारे आपस में संवाद करनेमित्र बनानेनई सूचना (अपडेट) साझा करनेखेल (गेम) खेलने और खरीदारी करने के तरीके को बदल दिया है। यह हमारे दैनिक जीवन के अधिकांश पहलुओं को प्रभावित कर रहा है। साइबर अपराधों की रोकथाम पर जानकारी के प्रचार प्रसार के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है और यह बार-बार कहा जा रहा है कि साइबर सुरक्षा के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने और साइबर अपराधों को रोकने के लिए एक सशक्त आधार के रूप में कार्य कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति के साथ कोई साइबर अपराध होता है तो वे तुरंत साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन 1930 पर या https://cybercrime.gov.in/ पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराए।

कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष राजकुमार वोहराभाजपा नेता नीरा तोमरजिला फरीदाबाद के विभिन्न कॉलेजों की छात्राएं एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों सहित हरियाणा राज्य महिला आयोग के कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


No comments :

Leave a Reply