HEADLINES


More

साइकिल पर चलकर लोगों तक नशे के विरुद्ध पहुंचाया सन्देश

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 14 July 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन हरियाणा के किसी न किसी भाग में नशे के विरुद्ध प्रसार में जुटे हुए हैं। आज भी वे फरीदाबाद ज़िले में नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक कर रहे थे। जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ अशोक कुमार वर्मा ने विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को एकत्रित कर नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया। विभिन्न पेट्रोल पंप और आने जाने वाले लोगों को भी ब्यूरो के हेल्प


लाइन नंबर 9050891508 की जानकारी दी। वे आज सड़क मार्ग से साइकिल पर सवार होकर गुरुग्राम की और निकल पड़े। फरीदाबाद मार्ग में अनेक स्थानों पर रुके और लोगों को रोककर भी उन्हें जागरूक किया गया। अनेक लोगों ने उनसे साइकिल पर चलने बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि इसके पीछे दो कारण हैं। प्रथम पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना क्योंकि आज दिन प्रतिदिन बढ़ रही गाड़ियों की संख्या चिंता का विषय है। एक गाडी में एक व्यक्ति चलता है, सड़कों पर जाम लगे रहते हैं। दूसरा साइकिल पर चलने से लोगों का ध्यान वर्दीधारी पर केंद्रित होता है और वे इसके बारे में जिज्ञासा वश पूछते हैं तो इस प्रकार बड़ी सरलता से हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का सन्देश जन जन तक पहुँच पाता है। उन्होंने लोगों को बताया कि यदि वे किसी वाहन का प्रयोग करके निकल जाते तो अधिक से अधिक लोगों तक सम्पर्क कैसे होता।

No comments :

Leave a Reply