//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 12 जुलाई
सरकार से खफा ग्रामीण सफाई कर्मचारी उतरे सड़कों सड़कों पर। आज फरीदाबाद के सभी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपने कार्य स्थलों पर कल दिल्ली लगाकर रोष प्रकट किया। आगामी1और 2 अगस्त को डालेंगें मंत्रियों के आवास पर पड़ाव। यूनियन के राज्य प्रधान देवी राम ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने फायदा खिलाफ की है। हरियाणा सरकार के
मुख्यमंत्री द्वारा 2 जुलाई को सफाई कर्मियों के लिए की गई 1000 रुपये मानदेय मामूली सी बढ़ौतरी से भारी आक्रोश में हैं। इस बढ़ौतरी को नाकाफी करार देते हुए ग्रामीण सफाई कर्मियों ने अपने आंदोलन को तेज कर दिया है। युनियन इसके विरोध में प्रदर्शन करक जिला प्रशासन के माध्यम से अपना ज्ञापन मुख्यमंत्री के को ज्ञापन सौंप चुकी है।
सफाई कर्मियों को सम्बोधित करते हुए यूनियन के राज्य प्रधान देवी राम, जिला सचिव दिनेश पाली सीटू के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार सफाई कर्मियों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है। 17 साल से कच्ची नौकरी की मार झेल रहे सफाई कर्मियों को इस विधान सभा चुनाव से पहले पक्के होने की उम्मीद थी। लेकिन भाजपा सरकार ने सफाई कर्मियों को पक्का करने की बजाय केवल 1000 रुपये की मामूली सी बढ़ौतरी करके जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। वहीं सरकार ने सफाई कर्मचारी पोर्टल बनाने की घोषणा करते हुए अपनी मंशा साफ कर दी है की ये सफाई कर्मचारी आगे भी पक्के नहीं होंगें और जीवनभर कच्ची नौकरी की मार झेलते रहेंगें।
यूनियन नेताओं ने कहा कि 29 नवम्बर को विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ शहरी कच्चे सफाई कर्मियों के बराबर वेतन देने, वेतन में सालाना 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी करने तथा रिटायर होने पर 2 लाख रुपये एक मुश्त सहायता देने की बनी सहमति को लागू ना करके हरियाणा सरकार ने वायदा खिलाफी की है। हरियाणा सरकार के इस रुख से बिल्कुल साफ हो चुका है कि भाजपा और उसके नेता घोर दलित विरोधी और सफाई कर्मचारी विरोधी है। ऑनलाइन हाजरी थोपकर सफाई कर्मियों को हमेशा के लिए गुलामी और बेगार की दलदल में धकेलने की साजिश रची जा रही है।
यूनियन ने कहा कि अब हरियाणा के 11 हाजर ग्रामीण सफाई कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे और इस नाइंसाफी और शोषण के खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन का बिगुल बजाकर आंदोलन को तेज करेंगें। आज फरीदाबाद में धौज और पाली के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने काम पर रहते हुए काली पट्टियां बांध कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिले के सभी गांवों में ग्रामीण सफाई कर्मचारी आगामी 17 जुलाई तक काली पट्टी और बैज लगाते हुए ब्लॉक स्तर पर सरकार की शवयात्रा/पुतलादहन करके विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।। इसके बाद 21 जुलाई को कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के फरीदाबाद आवास पर जोनल प्रदर्शन में सभी ग्रामीण सफाई कर्मचारी भाग लेंगे। इसके बाद फरीदाबाद में 22 से 30 जुलाई तक ब्लॉक स्तर पर आमसभा और जनसम्पर्क अभियान चलाये जायेगा । इसके बाद 1 और 2 अगस्त को मंत्रियों के आवास पर 24 घण्टे पड़ाव डाला जाएगा, जहाँ मंत्री नहीं वहां उपायुक्त कार्यालय पर जिला स्तरीय पड़ाव डाले जायेंगें। तथा फिर भी अगर सरकार ने सफाई कर्मियों की अनदेखी की तो 11 अगस्त को सीएम सिटी करनाल में राज्य स्तरीय जोनल प्रदर्शन करते हुए सीएम आवास का घेराव करते हुए आंदोलन को तेज किया जाएगा।
आज के प्रदर्शन में यूनियन के राजु तिगांव ,नरेश पावटा , धर्मवीर वैष्णव पूर्व कर्मचारी नेता ने भी संबोधित आदि ने सम्बोधित किया।
No comments :